कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट कर लिखा है कि शाह ने क्या सोचा था कि वे बचकर निकल जाएंगे?
डेरेक ओ ब्रायन ने शाह के उस बयान का भी जिक्र किया है जिसमें शाह ने कथित तौर से 'कंगाल बांग्ला' कहा था. डेरेक ने इसे शाह की गुस्ताखी करार दिया.
ये भी पढ़ें: कोलकाता: शाह के रोड शो में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
डेरेक ने लिखा है कि अमित शाह ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में देखें और सीखें भी लिखा.
अमित शाह ने कहा है कि आज बीजेपी के रोड शो में जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिली इससे TMC के गुंडे हताश हो गए और हमला किया.
शाह ने कहा कि कोलकाता में उनके रोड शो में लगभग हर नागरिक शामिल था. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात की बधाई देना चाहेंगे, कि बवाल के बाद भी रोड शो जारी रहा और पहले से नियत स्थान और समय पर खत्म हुआ.
शाह ने हिंसा की कड़ी निंदा की हिंसा की निंदा करते हुए शाह ने इसके लिए ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा खत्म करने के लिए TMC की सरकार को हटाना जरूरी है. शाह ने बंगाल की जनता से सातवें चरण में मतदान के जरिए हिंसा का जवाब देने की अपील की.
शाह ने हिंसा की कड़ी निंदा की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अमित शाह का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही पश्चिम बंगाल में वो कर सकते हैं जिसे दूसरे नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि अब जीत महज एक हाथ की दूरी पर है.
अरुण जेटली ने ट्वीट कर अमित शाह को दिया संबल जेटली ने निर्वाचन आयोग का जिक्र करते हुए लिखा कि क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हैं? उन्होंने सवालिया लहजे में लिखा कि क्या बंगाल पर गैंगस्टर की सरकार का कब्जा हो गया है?
स्मृति इरानी ने भी जेटली के ट्वीट को रीट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की.
जेटली के ट्वीट को स्मृति इरानी ने रीट्वीट किया इससे पहले आज बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में लिखा कि राज्य की तृणमूल सरकार जानबूझकर रोड शो में अड़ंगे डाल रही है. उन्होंने एक पुलिसकर्मी के साथ हो रही बहस का वीडियो भी ट्वीट किया.
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी एक वीडियो ट्वीट कर अमित शाह की रैली में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा कि कोलकाता नगर निगम ने बीजेपी के होर्डिंग हटा दिए और स्वागत मंच भी नहीं लगाने दिया गया.