दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

#G20-OsakaSummit: स्कॉट मॉरिसन की सेल्फी विद मोदी, कितना अच्छा है मोदी!

जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कुछ अजब ही देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पीेएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की और उसका कैप्शन भी शानदार था. कैप्शन में लिखा था कि कितना अच्छा है मोदी!

पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका में हैं. आज समिट का दूसरा दिन है और इसकी शुरूआत भी खास है. एक ओर पीएम मोदी ने तीसरे सेशन की शुरूआत डोनाल्ड ट्रंम से मिल कर की तो वहींऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रीस्टॉट मॉरिसन ने भी पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की है.

ट्विटर पर मॉरिसन ने सेल्फी पोस्ट करते हुए एक दिलों को छू लेने वाला कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा कि कितना अच्छा है मोदी! इस सेल्फी के सामने आने के बाद से ही मोदी और मॉरिसन की कैमिस्ट्री के बारे में लोग चर्चा कर रहे हैं.

स्कॉट मॉरिसन का ट्वीट.

सेल्फी में दोनों बेहद खुश और हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को मॉरिसन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डाला गया है.

साथ ही आज पीएम मोदी ने तीसरे सेशन की शुरूआत से पहले डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों एक दूसरे की ओर कई इशारे किए, जिसके बाद ट्रंप वहां से आगे बढ़ गए.

ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ कुछ अच्छे पल साझा किए. पिछले महीने दोनों नेताओं ने अपने-अपने देश में मिली चुनावी जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी और साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी.

पीएम मोदी से मिले डोनाल्ड ट्रंप.

जी-20 अंतरराष्ट्रीय नेताओं का मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है. जी-20 का 14वां संस्करण यहां 28 से 29 जून तक आयोजित हो रहा है.

बता दें, शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरूआत हो गई है. इसमें आज सबसे अहम पर्यावरण का मुद्दा अहम रहेगा. इससे पहले बीते शुक्रवार को नेताओं की अनौपचारिक बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की गई. साथ ही आतंकवाद का आर्थिक विकास और सामजिक स्थिरता पर भी प्रभाव होता है, इस पर भी बातचीत हुई. आज पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकाात करेंगे.

Last Updated : Jun 29, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details