मुंबई: नौसेना ने सोमवार को स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी 'वेला' का जलावतरण किया. फ्रांस के सहयोग से भारत में निर्मित होने वाली छह युद्धक पनडुब्बियों में से यह चौथी है. इसका मकसद सामरिक रूप से महत्वपूर्ण समुद्री क्षेत्र में भारत की रक्षा एवं सुरक्षा क्षमता बढ़ाना है.
एक अधिकारी ने बताया कि रक्षा बेड़े में शामिल करने से पहले भारतीय नौसेना अभी इसके कई परीक्षण करेगी. रक्षा उत्पादन सचिव अजय कुमार की पत्नी वीना अजय कुमार ने मुंबई में मझगांव डॉकयार्ड में पनडुब्बी का जलावतरण किया.
स्वदेशी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने स्कॉर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों के निर्माण एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को लेकर फ्रांसीसी सहयोगी कंपनी मेसर्स नेवल ग्रुप (औपचारिक रूप से डीसीएनएस के नाम से जानी जाने वाली) के साथ अनुबंध किया था.
एमडीएल के अधिकारी ने कहा कि इस श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी का भी जल्द जलावतरण किया जायेगा. वेला से पहले एमडीएल कालवरी, खंडेरी और करंज पनडुब्बियों को लांच कर चुकी है.
पढ़ें: चक्रवात फानी : मृतकों की संख्या 34 पहुंची, भारतीय नौसेना द्वारा राहत कार्य हुआ तेज