हैदराबाद : कोरोनो वायरस महामारी के कारण इस साल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन परीक्षा 2020-21 ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के निदेशक महाबीर सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा में रिमोट प्रॉक्टरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, परीक्षाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य विभिन्न उपकरणों का उपयोग होगा, ताकि परीक्षा के लिए महामारी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक कक्षा और स्कूलों से जीतने वाले छात्रों को देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार, सम्मान और छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.