नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल खोलने के सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक स्कूल बंद ही रहेंगे.
'स्कूल खोलने का फिलहाल सही समय नहीं'
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खोलने का अभी फिलहाल समय सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए स्कूल खोलना मतलब बच्चों को खतरे में डालना है.