दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू से धारा 144 हटाई गई, स्कूल, कॉलेज खुले - धारा 370

जम्मू से धारा 144 को वापस से लिया गया है. इसके साथ ही वहां स्थित सभी स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं. हालांकि संवेदनशील इलाकों में प्रतिबंध लागू रहेंगे.

जम्मू में स्कूल जाते बच्चे

By

Published : Aug 10, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:59 AM IST

श्रीनगरः जम्मू में आज से स्कूल कॉलेज खुल गए हैं. प्रदेश में कई दिनों से धारा 144 लगा था. इस वजह जम्मू में पठन-पाठन का कार्य कई दिनों से बधित था.

जम्मू में स्कूल जाते बच्चे

जम्मू में स्थिति समान्य होने पर कई जगह से धारा 144 को हटा दिया गया है तो वहीं कई जिलों में कार्फ्यू में ढ़ील दी गई है. बता दें कि जम्मू में धारा 370 को खत्म कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. इस दौरान जम्मू में कोई हंगामा न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य में धारा 144 लगा दिया था. इससे राज्य के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे.

गौरतलब है कि कश्मीर से अभी तक धारा 144 को नहीं हटाया गया है. इसके कारण कश्मीर में अभी स्कूल बंद है.

पढ़ेंःकश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का टिप्पणी से इंकार

जम्मू की जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान सामान्य कामकाज शुरू कर सकते हैं.

किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि नगर के विभिन्न हिस्सों में चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई.

राणा ने बताया कि पूरे जिले में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में पहली बार शाम 4 से 5 बजे तक वासर, संगरभट्टा और गिरिनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ढील दी गई.

Last Updated : Aug 10, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details