श्रीनगरः जम्मू में आज से स्कूल कॉलेज खुल गए हैं. प्रदेश में कई दिनों से धारा 144 लगा था. इस वजह जम्मू में पठन-पाठन का कार्य कई दिनों से बधित था.
जम्मू में स्थिति समान्य होने पर कई जगह से धारा 144 को हटा दिया गया है तो वहीं कई जिलों में कार्फ्यू में ढ़ील दी गई है. बता दें कि जम्मू में धारा 370 को खत्म कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. इस दौरान जम्मू में कोई हंगामा न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य में धारा 144 लगा दिया था. इससे राज्य के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे.
गौरतलब है कि कश्मीर से अभी तक धारा 144 को नहीं हटाया गया है. इसके कारण कश्मीर में अभी स्कूल बंद है.