चेन्नई : केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद वन्यजीवों के साथ होने वाली मानव क्रूरता को लेकर एक नई बहस सी छिड़ गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हथिनी को अलग-अलग तरीकों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में चेन्नई के एक स्कूल में कर्मचारियों ने हथिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
एवरविन स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने 27 मई को मानव क्रूरता का शिकार हुई हथिनी को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को मोमबत्ती जलाई. मोमबत्ती जलाने के अलावा कर्मचारियों ने पल्लकड़ में हुए अमानवीय कृत्य के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा, 'वी आर सॉरी.'
गौरतलब है कि विगत 27 मई को राज्य के पलक्कड़ जिले में पटाखे भरा अनानास खाने के बाद घायल हुई गर्भवती जंगली हथिनी की एक नदी में डूबने से मौत हो गई थी.