चेन्नई : देशभर में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज समेत उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी पाबंदी लगी हुई है. इसी वजह से छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है. लेकिन पिछले कुछ महीने से ऑनलाइन शिक्षण छात्रों की परेशानियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कारण से तमिलनाडु स्थित मदुरई की एक छात्रा ने ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
बता दें छात्रा के पिता एक ऑटो चालक है. वह शिवगंगई जिले के मदुरई के पास सेलापनडाल गांव में रहते है. सुभीक्षा मदुराई स्थित निर्मला हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. बता दें छात्रा ऑनलाइन कक्षा के कारण चिंतित थी. जब घर पर कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.