दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लास के दबाव के कारण छात्रा ने की आत्महत्या

तमिलनाडु के मदुरई की छात्रा ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ऑनलाइन कक्षा के कारण चिंतित थी. जब घर पर कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

school girl suicide
छात्रा ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 16, 2020, 7:51 PM IST

चेन्नई : देशभर में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज समेत उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी पाबंदी लगी हुई है. इसी वजह से छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है. लेकिन पिछले कुछ महीने से ऑनलाइन शिक्षण छात्रों की परेशानियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कारण से तमिलनाडु स्थित मदुरई की एक छात्रा ने ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

बता दें छात्रा के पिता एक ऑटो चालक है. वह शिवगंगई जिले के मदुरई के पास सेलापनडाल गांव में रहते है. सुभीक्षा मदुराई स्थित निर्मला हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. बता दें छात्रा ऑनलाइन कक्षा के कारण चिंतित थी. जब घर पर कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पढ़ें : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस : हर वर्ष बढ़ रही दर, जानें कारण

बता दें छात्रा को राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला था. छात्रा विभिन्न भाषण, निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए कई पुरस्कार जीते चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details