नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय महामारी के आंकड़ों को देखते अगर सभी सावधानियां बरती जा सकें और स्थिति पर नजर रखी जा सके तो स्कूल खोला जा सकता है.
स्वामीनाथन ने कहा, "ऐसे स्कूल खोलने का कोई सवाल नहीं है, जहां ट्रांसमिशन अधिक है. जोखिम बनाम लाभ का आकलन किया जाना चाहिए."
स्वामीनाथन द्वारा दिए गए बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भारत भर में राज्य सरकार स्कूलों को फिर से खोलने के विकल्प तलाश रही हैं, मार्च में घोषित तालाबंदी -1 के बाद से भारत में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के लिए अनलॉक चरण 3 का भी सुझाव दिया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि स्कूलों का खुलना कोविड 19 की स्थिति पर निर्भर करेगा. सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने की समयसीमा के फैसले पर भी फैसला सुनाया.