कोयंबटूर (तमिलनाडु) :नवकारई डकैती मामले ने रविवार को एक नया मोड़ ले लिया. कोयम्बटूर जिले की पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल कार से 90 लाख की नकदी (जिसमें हवाला के पैसे होने का संदेह है) बरामद की गई.
बताया जा रहा है कि बीती शनिवार सुबह लगभग चार बजे, नवकारई में एक गिरोह ने केरल के एक रियल एस्टेट कारोबारी अब्दुल सलाम (50) पर हमला कर उनकी कार और रुपये छीन लिये. सलाम ने पुलिस के सामने दावा किया कि कार में 25 लाख नकदी से भरा एक बैग था. यह घटना तब हुई जब अब्दुल सलाम (जो कि अल्लेप्पी केरल से हैं) एक व्यापारिक यात्रा के बाद केरल लौट रहे थे.
पुलिस कर रही मामले की जांच मामले की सूचना मिलते ही कोयंबटूर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने सिरुवानी इलाके से एक कार बरामद की, जो अब्दुल सलाम की है. इसके अलावा, कार की आगे की सीट और दरवाजों में अतिरिक्त छिपे हुए डिब्बे भी पाए गए. पुलिस को संदेह है कि इन डिब्बों में अधिक नकदी जमा हो सकती है, जो कि शुक्रवार को कार से चोरी करने वाले गिरोह द्वारा चुराई गई थी.
पढ़ें :डीएल, आरसी, परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोयम्बटूर जिले की पुलिस ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को इस संदिग्ध हवाला नकदी जब्ती के बारे में सूचित किया. हम सोमवार को मदुक्करई न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में नकदी सौंपेंगे और एक रिपोर्ट पेश करेंगे.