दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में 28 लाख हाई रिस्क लोगों को वैक्सीन देने की योजना - 4.5 लाख टीकाकरण सुनिश्चित

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य में 28 लाख हाई रिस्क लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चुना है. प्रदेश के वित्तीय आयुक्त अटल दुल्लो की देखरेख में इस योजना को तैयार किया जाएगा. वैक्सीन को कोविन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशासित किया जाएगा, जो संपूर्ण टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी करने में मदद करेगा.

provide vaccine
वैक्सीन देने की योजना

By

Published : Dec 19, 2020, 7:06 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस वैक्सीन के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले तीन चरणों में लगभग 28 लाख अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों को वैक्सीन देने की योजना तैयार की है. योजना को केंद्र शासित प्रदेश के वित्तीय आयुक्त (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा) अटल दुल्लो की देखरेख में तैयार किया गया है.

उन्होंने कहा है कि वैक्सीन को कोविन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशासित किया जाएगा, जो संपूर्ण टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी करने में मदद करेगा. दुल्लो ने कहा कि लगभग एक लाख स्वास्थ्यकर्मी पहले चरण में शामिल होंगे.

20 लाख लोग शामिल
अधिकारी ने कहा, दूसरे और तीसरे चरण में क्रमश: सात लाख और 20 लाख उच्च जोखिम वाले व्यक्ति शामिल होंगे. टीकाकरण पूर्व पंजीकरण मोड के माध्यम से किया जाएगा. कुल 5000 से अधिक प्रशिक्षित वैक्सीनेटर और 19,000 संभावित वैक्सीनेटर की मदद से जम्मू एवं कश्मीर में टीकाकरण को संचालित करने के लिए 4,000 स्पॉट की पहचान की गई है.

पढ़ें: राजस्थान : जयपुर में 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू

4.5 लाख टीकाकरण सुनिश्चित
अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया के लिए 987 आइस-लाइन्ड रेफ्रिजरेटर, 795 डीप फ्रीजर, 11 सौर ऊर्जा से चलने वाले रेफ्रिजरेटर, पांच वॉक-इन कूलर और एक वॉक-इन फ्रीजर उपलब्ध हैं.

प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों को टीका लगाए जाने की योजना है और इस तरह से रोजाना पूरे जम्मू एवं कश्मीर में कुल 4.5 लाख टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details