शिमला :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. टनल के उद्घाटन के लिए तीन अक्टूबर को ही पीएम मोदी हिमाचल पहुंचेंगे. ईटीवी भारत अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन और पीएम के दौरे से जुड़े एक-एक पहलू से लगातार अपडेट करा रहा है. तीन अक्टूबर को पीएम मोदी का क्या शेड्यूल इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
कल दुनिया की सबसे लंबी टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम
ईटीवी भारत अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन और पीएम के दौरे से जुड़े एक-एक पहलू से लगातार अपडेट करा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. टनल के उद्घाटन के लिए तीन अक्टूबर को ही पीएम मोदी हिमाचल पहुंचेंगे.
अटल टनल का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा
- तीन अक्टूबर को सुबह सात बजे पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 7:50 AM पर पीएम मोदी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 7:55 AM पर चंडीगढ़ से MI-17 हेलीकॉप्टर से मनाली के लिए रवाना होंगे.
- 9:10 AM पर प्रधानमंत्री मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचेंगे और 9:15 AM सासे हेलीपैड से सासे गेस्ट हाउस के लिए पीएम मोदी निकलेंगे.
- पीएम 9:20 AM पर सासे गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
- गेस्ट हाउस से 9:35 AM पर पीएम टनल के साउथ पोर्टल के लिए निकलेंगे और 10:00 AM अटल टनल के साउथ पोर्टल पहुंचेंगे.
- 10 से 11:45 AM तक अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन कार्यक्रम है.
- कार्यक्रम के बाद 11:50 AM पर PM सिस्सू के लिए निकलेंगे और 12 PM पर सिस्सू (लाहौल स्पीति) PM मोदी पहुंचेंगे.
- 12 बजे से 12:45 PM तक सिस्सू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन है.
- 12:50 PM पर सिस्सू से सोलंग वैली के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे.
- 1:15 PM पर सोलंग वैली पीएम मोदी पहुंचेंगे.
- 1:15 से दो बजे तक सोलंग वैली में जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
- 2:05 PM पर सोलंग वैली से सासे हेलीपैड मनाली के लिए प्रधानमंत्री रवाना होंगे.
- 2:15 PM पर सासे हेलीपैड मनाली पीएम मोदी पहुंचेंगे.
- 2:20 PM पर सासे हेलीपैड से चंडीगढ़ के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रवाना होंगे.
- 3:35 PM पर पीएम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 3:40 PM पर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
- 4:30 PM पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.