नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन से जुड़े मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.
अदालत ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले एक दंपत्ति के नवजात बच्चे की घर में मौत हो जाने के मामले में 12 वर्षीय छात्रा जेन गुणरत्न सदावर्ती के पत्र पर संज्ञान लिया है. जेन गुणरत्न सदावर्ती ने प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे को एक पत्र लिखा था, जिस पर शीर्ष अदालत ने आज स्वत: संज्ञान लिया.
उच्चतम न्यायालय ने नवजात बच्चे की मौत पर कहा: क्या चार महीने का बच्चा इस तरह के विरोध प्रदर्शनों में भाग ले सकता है?भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने प्रदर्शनकारियों की ओर से पेश अधिवक्ताओं से पूछा- हम आपसे पूछ रहे हैं कि एक चार महीने का बच्चा विरोध करने के लिए वहां जा रहा है?
अधिवक्ताओं ने अदालत में दलील दी कि संविधान सभी को अधिकार देता है चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो. उन्होंने तर्क दिया कि शिशु शाहीन बाग में विरोध के कारण नहीं मरा, बल्कि ठंड के कारण उसकी मृत्यु हुई और उसे कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दी गई. मां एक झुग्गी में रहने वाले इलाके से प्रदर्शन में आई थी, उसका घर एक प्लास्टिक की चादर थी और वहां रहने की स्थिति अनुकूल नहीं थी.