नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में मौत की सजा पाए एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर 20 जवनरी को सुनवाई करेगा. खुद के नाबालिग होने के दावे को हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले के खिलाफ पवन ने यह याचिका दायर की है.
दोषी पवन गुप्ता का दावा है कि अपराध के वक्त वह नाबालिग था. न्यायामूर्ति आर भानूमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस बोपन्ना की पीठ पवन की याचिका पर सुनवाई करेगी.
गौरतलब है कि इसी पीठ ने इस मामले के एक अन्य दोषी अक्षय सिंह की दायर की गई क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई की थी.