नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई है. दरअसल राज्य की सरकार ने दिल्ली की एक निवासी को उसके फेसबुक पोस्ट के संबंध में पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट में पेश होने को कहा था.
महिला ने फेसबुक पर सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ठीक लागू नहीं करने और बड़े कार्यक्रमों के आयोजन को अनुमति देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की थी.
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ रोशनी बिस्वास की पश्चिम बंगाल सरकार के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. समन में रोशनी बिस्वास को पश्चिम बंगाल पुलिस और हाई कोर्ट द्वारा पेश होने के लिए कहा गया था.