नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार को आदेश दिया कि वह सरकारी भवनों को उनके उन्हीं पुराने रंगों में रंग दे जो उन्होंने बदल दिए थे. इन सरकारी इमारतों को वाईएसआरसीपी पार्टी के झंड़े के रंगों में रंग दिया गया था. कोर्ट ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है.
राज्य ने एपी उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उन्हें इमारतों से पार्टी ध्वज के रंगों को हटाने का आदेश दिया था. पीठ के समक्ष यह दलील दी गई कि कलर्स पार्टी के झंडे से संबंधित नहीं हैं लेकिन न्यायाधीश उनकी दलील से असहमत रहे और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को अलग रखने से इनकार कर दिया.