नई दिल्ली: विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से ईवीएम की शिकायत करने का फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो दोपहर एक बजे दिल्ली में विपक्षी दलों की इस मामले को लेकर एक बैठक होने वाली है. विपक्ष द्वारा की गई इस कवायद को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सभी ईवीएम से सौ फीसदी वीवीपैट पर्ची के मिलान की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है. इसके साथ ही साथ चुनाव आयोग ने यूपी के चार जिलों में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए गए विपक्ष के सवालों को भी खारिज कर दिया है.
गौरतलब है कि टेक्नोक्रैट्स के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि वेरिफिकेशन के लिए सभी ईवीएम से वीवीपैट की मिलान की सुविधा दी जानी चाहिए. sc ने इस याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि यह मेरिट के मुताबिक नहीं है.
वहीं इस बीच जम्मू -कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी ईवीएम को लेकर आशंका जताई. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ एक और बालाकोट जैसा है.