दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मालेगांव केस के जज का कार्यकाल बढ़ाने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट करे फैसला : सुप्रीम कोर्ट - malegaon blast case trail judge

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मालेगांव ब्लास्ट में पीड़िता के पिता की याचिका पर फैसला करने के लिए कहा है. बता दें कि याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रायल जज के खत्म हो रहे कार्यकाल को बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी.

malegaon blast case
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jun 4, 2020, 2:53 AM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मालेगांव ब्लास्ट में पीड़िता के पिता की याचिका पर फैसला करने के लिए कहा है. याचिकाकर्ता ने ट्रायल जज के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट 2008 में हुआ था. इस ब्लास्ट में एक 60 व्यक्ति ने अपने बेटे को खो दिया था. यह मामला 12 वर्षों से कोर्ट में लंबित है. बता दें कि इस मामले की पूरी सुनवाई हो चुकी है और इसमें 100 अधिक लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है. सुनवाई करने वाले जज फरवरी में रिटायर हो गए हैं.

याचिकाकर्ता को डर है कि कहीं इनके रिटायर होने से फिर से केस सुनावाई न होने लगे. इसलिए याचिकाकर्ता ने जज का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट मामला : पीड़ित परिवार ने जस्टिस पाडलकर का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details