नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में देशभर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई. इस याचिका को वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने दायर किया था. अलख की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया है. साथ ही पीठ ने इसकी सुनवाई जुलाई माह में करने की बात कही है.
इस संबंध में पीठ का कहना है क्योंकि डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है इसलिए इस मामले पर अवकाश पीठ के समक्ष सुनवाई की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित पीठ के समक्ष सुनवाई जुलाई में सूचीबद्ध तरीके से की जाएगी.
इसके साथ ही पीठ ने कहा कि डॉक्टरों पर हमला एक गंभीर मुद्दा है और उनकी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है.
पढ़ें:WB के चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, देश के अन्य हिस्सों में भी काम पर लौट रहे डॉक्टर
गौरतलब है, अलख आलोक ने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए याचिका दायर की थी. इस याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और पश्चिम बंगाल सरकार से कहा गया कि वह राज्य के सभी अस्पतालों में सभी डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करें.
बता दें, पश्चिम बंगाल के एनआरसी अस्पताल में एक 85 वर्षीय मरीज की मौत के बाद वहां एक डॉक्टर पर हमला किया गया. इसके अलावा उन्हें बलात्कार और एसिड से हमले की भी धमकी दी गई.
इस घटना के बाद देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल की और आवश्यक सेवाओं को भी वापस ले लिया. जिसके बाद बीते रोज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों के साथ एक बैठक की. इस दौरान ममता ने डॉक्टरों की सभी मांगें मानी और डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म की.