नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उन मीडिया हाउसों के खिलाफ एक जनहित याचिका पर आज केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, जिन्होंने या तो कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है या उन्हें कोरोना वायरस महामारी के दौरान वेतन नहीं दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई दो सप्ताह के बाद करने की बात कहते हुए अदालत की कार्रवाई स्थगित कर दी. जनहित याचिका नेशनल एलायंस जर्नलिस्ट, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और बृहन्मुंबई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा संयुक्त रूप से दायर की गई है.