नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बहुचर्चित आश्रय गृह कांड में हत्या के सभी पहलूओं पर तीन महीने के अंदर जांच पूरी करने का आदेश दिया है.
न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाश पीठ ने सीबीआई को इस आश्रय गृह में अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपों की भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत और लड़कियों से हिंसा के वीडियो की रिकार्डिंग की भी जांच करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा पीठ ने इस घटना में शामिल बाहरी लोगों की भूमिका को लेकर भी जांच करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट के बाद मुजफ्फरपुर में एक गैर सरकारी संस्था द्वारा संचालित एक आश्रय गृह में अनेक लड़कियों के कथित यौन शोषण और उनसे बलात्कार करने की घटनायें सामने आयी थीं.
इससे पहले न्यायलय ने सीबीआई को इसी आश्रय की 11 लड़कियों का हत्या के मामले में भी 3 जून तक जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था.