दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व सीजेआई गोगोई के आचरण जांच की मांग करने वाली याचिका अस्वीकार

उच्चतम न्यायालय ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ न्यायाधीश के रूप में अपने अधिकार का दुरुपयोग और आचरण की जांच की मांग करने वाली याचिका को आज अस्वीकार कर दिया है. पढ़ें विस्तार से...

ex CJI Ranjan Gogoi
सर्वोच्च न्यायालय

By

Published : Aug 21, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 2:23 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने उस याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया जिसमें भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के शीर्ष अदालत में न्यायाधीश पद पर रहने के दौरान आचरण की जांच के लिए तीन न्यायाधीशों के पैनल के गठन की मांग की गई थी. गोगोई अब राज्यसभा सदस्य हैं.

न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने उक्त जनहित याचिका को 'गैरजरूरी' बताया और कहा कि याचिकाकर्ता ने बीते दो वर्ष में सुनवाई के लिए जोर नहीं दिया और वैसे भी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गोगोई का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.

न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी भी पीठ का हिस्सा हैं.

पीठ ने कहा, 'बीते दो साल में आपने (याचिकाकर्ता) सुनवाई के लिए जोर क्यों नहीं दिया? उनका कार्यकाल अब समाप्त हो चुका हैं इसलिए अब यह याचिका निरर्थक हो चुकी है.'

याचिकाकर्ता अरूण रामचंद्र हुबलीकर ने याचिका में न्यायमूर्ति गोगोई के कार्यकाल में कथित 'अनियमितताओं' की जांच करने की मांग की थी. हालांकि पीठ ने जवाब दिया, 'माफ कीजिए, हम इस याचिका पर विचार नहीं कर सकते हैं.'

याचिकाकर्ता ने पीठ के समक्ष दावा किया कि उन्होंने शीर्ष न्यायालय के महासचिव से मुलाकात कर याचिका को सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. गोगोई पिछले वर्ष 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे.

पढ़ें: मानसून सत्र के लिए सरकार के एजेंडे में शामिल 11 अध्यादेश

साल 2018 में दायर की थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश और मौजूदा सांसद जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ आंतरिक जांच की याचिका खारिज कर दी है. ये याचिका दो साल पहले यानी साल 2018 में दाखिल हुई थी. उस वक्त जस्टिस गोगोई सुप्रीम कोर्ट में जज थे. उन पर एक मामले में गलत फैसला देने का आरोप लगाते हुए आंतरिक जांच की मांग की गई थी.

Last Updated : Aug 21, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details