त्रिवेंद्रमः सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार और हाईकोर्ट के एक न्यायधीश पर कड़ी टिप्पणी की. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को तरजीह ना देने की वजह से यह टिप्पणी की गई.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश अरुण मिश्रा ने कहा कि केरल बार-बार आदेश पर अमल नहीं कर रहा है. उन्होंने केरल सरकार को याद दिलाया कि केरल भारत का हिस्सा हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल रुढ़िवादी गुटों को चर्च में पूजा करने की अनुमति प्रदान की थी. लेकिन जैकबाइट समुदाय के विरोध प्रदर्शन करने से निर्णय में देरी हुईं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार की अलोचना की. इसी बीच हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों समूहों को मुद्दे अधिवेशन जारी किया.