नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में लिए गए तबलीगी जमात के सदस्यों को अपनी पूरी जानकारी केंद्र सरकार को देने का कहा है. वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोपी तबलीगी जमात के सदस्य अपने-अपने देश लौटना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
तबलीगी जमात के सदस्य सरकार को दें अपनी पूरी जानकारी : सुप्रीम कोर्ट - Tablighi Jamaat
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मामले के बाद हिरासत में लिए गए विदेशी जमातियों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. अदालत ने जमातियों से अपनी पूरी जानकारी केंद्र सरकार को देने को कहा है. वकीलों ने अदालत को बताया कि तबलीगी जमात के सदस्यों के पासपोर्ट भी उन्हें अभी तक नहीं लौटाए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट
विदेशी जमातियों की ओर से अदालत में पेश हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया है. वकीलों ने अदालत के सामने दलील दी कि उनमें से कई ने दलील देने का विकल्प चुना है, फिर भी उन्हें उनके देश जाने की इजाजत नहीं मिली.
अधिवक्ताओं ने अदालत को यह भी बताया कि विदेशियों के पासपोर्ट भी उन्हें अभी तक नहीं लौटाए गए हैं.