दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेड़ों की कटाई के खिलाफ हलफनामा प्रस्तुत करे आरे : सर्वोच्च न्यायालय - हलफनामा प्रस्तुत करे आरे

उच्चतम न्यायालय ने आरे प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पेड़ों की कटाई के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में हलफनामा प्रस्तुत करे. कोर्ट ने कहा कि वह 6 सप्ताह में रिकॉर्ड रखने के लिए बुलाएगा और उसके बाद फिर से मामले की सुनवाई करेगा.

11
11

By

Published : Jun 16, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को आरे प्रशासन से कहा कि वह पेड़ों की कटाई के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में 6 सप्ताह के भीतर अदालत में एक हलफनामा प्रस्तुत करे.

शीर्ष अदालत को आज सूचित किया गया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध पेड़ कटाई, साथ ही जंगल की आग और कई उदाहरण हैं, जिसे आरे प्राधिकरण ने भी इसे स्वीकार किया है.

पेड़ों की कटाई के लिए एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन जंगल की आग राज्य रिजर्व पुलिस बल के अंतर्गत आती है और इसलिए अधिकारियों ने कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते. अदालत को बताया गया कि आरे के सीईओ ने इस मामले पर संज्ञान लिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है.

अपने पहले के आदेश में, अदालत ने पेड़ों की कटाई को रोकने के अपने अंतरिम आदेश को बढ़ा दिया था.

महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को जांच से अवगत कराया कि यह जंगल में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रही है. पेड़ काटने की संख्या के बारे में पूछताछ करने पर, महाराष्ट्र के वकील ने कहा कि केवल कुछ झाड़ियों को काटा गया है.

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, याचिकाकर्ता ने इस मुद्दे के बारे में मुख्यमंत्री को भी लिखा है, लेकिन इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, जिस पर कार्रवाई की जा सके.

पढ़ें-भारत-चीन : ताजा विवाद पर कर्नल जयबंस सिंह से विशेष बातचीत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 6 सप्ताह में रिकॉर्ड रखने के लिए बुलाएगा और उसके बाद फिर से मामले की सुनवाई करेगा.

अदालत मुंबई के आरे जंगल में पेड़ों की कटाई के बारे में एक मामले की सुनवाई कर रही थी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details