मुंबई: एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बैंक को संकटग्रस्त येस बैंक के पुनर्निर्माण की मसौदा योजना मिल गई है.
उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी ड्राफ्ट स्कीम पर पूरी मेहनत कर रहे हैं.
कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें येस बैंक के पुनर्निर्माण की मसौदा योजना मिली है. हमारी निवेश और कानूनी टीम पूरी मेहनत कर रही है."
उन्होंने यह भी कहा कि कई संभावित निवेशकों ने मसौदा योजना को देखने के बाद एसबीआई से संपर्क किया है.
कुमार ने आगे कहा कि शेयरधारकों के हित से समझौता नहीं किया जाएगा.
शुक्रवार को आरबीआई ने येस बैंक के पुनर्निर्माण की एक मसौदा योजना की घोषणा की.
आरबीआई ने अपने ड्राफ्ट 'येस बैंक लिमिटेड रिकंस्ट्रक्शन स्कीम, 2020' में कहा कि रणनीतिक निवेशक बैंक को 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदनी होगी और यह पूंजी डालने की तारीख से तीन साल से पहले 26 प्रतिशत से कम की हिस्सेदारी को कम नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें:ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा
यह ड्राफ्ट आरबीआई द्वारा येस बैंक पर स्थगन लागू करने के एक दिन बाद आया है. 3 अप्रैल तक प्रति जमाकर्ता को 50,000 रुपये की निकासी पर रोक लगा दी गई है. आरबीआई ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता बोर्ड को भी अपदस्थ कर दिया है, जिसकी अध्यक्षता अब एसबीआई के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और सीएफओ प्रशांत कुमार कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)