नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत में लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है. जिससे कोरोना वायरस देशभर में फैल गया.
आत्मनिर्भर भारत पर राहुल का तंज, कहा- 'खुद बचाएं जान, पीएम मोर के साथ व्यस्त' - आत्मनिर्भर भारत पर राहुल
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.' राहुल ने कोरोना को लेकर भी चिंता जाहिर की है.
राहुल बोले- पीएम मोदी मोर के साथ बिजी
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और एक्टिव केस 10 लाख के पार हो जाएंगे. आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं ऐसे में लोगों को खुद ही अपनी जान बचानी चाहिए.