नई दिल्ली/रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रियाद में सऊदी अरब के किंग और क्राउन प्रिंस के साथ आधिकारिक बैठकें की. लेकिन इन बैठकों में कश्मीर मुद्दा किसी खास चर्चा का विषय नहीं रहा. ये भारतीय राजनयिक और अनुभवी अरबी व्याख्याकार जिकरूर रहमान का कहना है.
भारत का पक्ष समझने के लिए सऊदी ने कश्मीर पर साधी चुप्पी : विशेषज्ञों का दावा - सेवानिवृत्त भारतीय राजनयिक
वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम का कार्यक्रम कवर करने के लिए रियाद में हैं. उन्होंने सेवानिवृत्त भारतीय राजनयिक और अनुभवी अरबी व्याख्याकार जिकरूर रहमान से बातचीत की है. जानें बातचीत के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा...
सऊदी ने साथी कश्मीर पर चुप्पी
इस पर अधिकारियों ने दावा किया है कि कश्मीर का उल्लेख किए बिना भारत ने यह दर्शाया है कि कश्मीर भारत मुद्दे पर जो कुछ भी कर रहा है वह भारत का आंतरिक मामला है.
Last Updated : Oct 31, 2019, 3:59 PM IST