दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर : राज्यपाल बोले- यहां आकर राजनीति करना सही नहीं - सत्यपाल मलिक विपक्षी प्रतिनिधि मंडल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात देखने पहुंचे विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया. इसके बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी की यहां पर कोई जरूरत नहीं है. सिलसिलेवार जानें क्या है पूरा मामला...

सत्यपाल मलिक

By

Published : Aug 24, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:00 AM IST

श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू एवं कश्मीर के लिए रवाना हुआ, जिसे श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया और वापस दिल्ली भेज दिया गया. पूरे घटनाक्रम पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

गवर्नर ने कहा, 'उनकी जरूरत संसद में थी, जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे. यहां आकर वह हालात और बिगाड़ना चाहते हैं तो यह ठीक नहीं है.'

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनको सद्भाव के नाते बुलाया था, मगर उन्होंने इस पर राजनीति करना शुरू कर दिया. इन लोगों का यहां आना पूरी तरह राजनीति से प्रेरित था. राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों को राजनीति से दूर रखें.'

राज्य की स्थिति ठीक नहीं
श्रीनगर से लौटने के बाद राहुल ने कहा कि राज्यपाल ने कुछ दिन पहले मुझे जम्मू-कश्मीर आने का न्योता दिया था. मैंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया लेकिन हमें एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई. हमारे साथ मीडिया को भी गुमराह किया गया. इससे साफ है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है.

राहुल गांधी का बयान

आजाद बोले- पत्थर में भी आ जाएंगे आंसू
श्रीनगर से विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने कहा, 'हमें शहर में जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में हालात भयावह है. हमारी फ्लाइट में मौजूद कश्मीर के यात्रियों से जो कहानियां सुनीं, वह पत्थर में भी आंसू लाने वाली हैं.'

गुलाम नबी आजाद का बयान

हवाई अड्डे से वापस लौटाया
बता दें, दिल्ली से 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एयर विस्तारा की फ्लाइट से सुबह 11.50 बजे जम्मू एवं कश्मीर के लिए निकला था. सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को हवाईअड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया गया. यह प्रतिनिधिमंडल जमीनी हलातों को जानने के लिए घाटी का दौरा करना चाहता था.

श्रीनगर से वापस लौटे राहुल और अन्य नेता

पढ़ें-श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

घाटी में सुरक्षा बढ़ाई गई
घाटी में पांच अगस्त से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से सुरक्षा कारणों से घाटी में लॉकडाउन है.

ये नेता गए थे श्रीनगर
विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और के.सी. वेणुगोपाल, लोकक्रांति जनता दल (लोजद) प्रमुख शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी, द्रमुक के त्रिचि शिवा, राकांपा के नेता मजीद मेमन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा और जनता दल(सेकुलर) के डी.कुपेंद्रा रेड्डी विपक्षी शामिल थे.

विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता

प्रशासन ने की थी न आने की अपील
वहीं, जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को विपक्ष के नेताओं को सलाह दी थी कि वे यहां दौरे पर न आएं और राज्य में किए जा रहे शांति प्रयासों को बिगाड़ने का प्रयत्न न करें.

सत्यपाल ने दिया था न्यौता
इससे पहले राहुल गांधी और जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बीच ट्विटर वार हो गया था. राज्यपाल ने कहा था कि राहुल फर्जी खबरों पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और स्थिति का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें-राहुल गांधी को कश्मीर दिखाने के लिए विमान भेजेंगे : सत्यपाल मलिक

राहुल के लिए भेज रहे थे विमान
राज्यपाल ने 12 अगस्त को राहुल गांधी को कहा था कि वह उनके लिए एक विमान भेजेंगे, ताकि वह खुद अपनी आंखों से देखें की जमीनी हकीकत क्या है. इसके जवाब में राहुल ने कहा था कि उन्हें विमान नहीं चाहिए, बस यात्रा करने और लोगों से मिलने की अनुमति चाहिए.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details