दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सत्यपाल मलिक का विवादित बयान, कहा- कोई उन्हें क्यों नहीं मारता जिन्होंने कश्मीर को लूटा - laddkah tourism festival

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जिन लड़कों ने बंदूकें उठाई हैं, वे अपने ही लोगों को मार रहे हैं.उन्होंने कहा कि बंदूकें कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं रही.

लोगों को संबोधित करते सत्यपाल मलिक

By

Published : Jul 21, 2019, 9:46 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को लद्दाख टूरिज्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आतंकवादियों से सुरक्षाकर्मियों सहित निर्दोष लोगों की हत्या रोकने के लिए कहा, और इसके बजाय उन लोगों के खिलाफ उठो जिन्होंने सालों से कश्मीर की संपत्ति लूटी है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जिन लड़कों ने बंदूकें उठाई हैं, वे अपने ही लोगों को मार रहे हैं, वे पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) और एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) को मार रहे हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को जल्द ही आतंकवाद से छुटकारा मिल जायेगा: राजनाथ

आप उन्हें क्यों मार रहे हैं? उन लोगों को मारें जिन्होंने कश्मीर की संपत्ति लूट ली है. क्या आपने हत्या की है. उनमे से कोई भी? उन्होंने कहा कि बंदूकें कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं रही.

राज्यपाल ने कहा , श्रीलंका में लिट्टे नामक एक संगठन था और उसे समर्थन भी था लेकिन यह भी समाप्त हो गया है,"

ABOUT THE AUTHOR

...view details