दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय के नए राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक - गवर्नर सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने मेघालय के 19वें राज्यपाल के रूप में राजभवन में एक समारोह में शपथ ली. मलिक ने तथागत रॉय की जगह ली है, जिनका पांच साल का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था.

राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक
राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक

By

Published : Aug 20, 2020, 2:47 PM IST

शिलांग : सत्यपाल मलिक ने मेघालय के 19वें राज्यपाल के रूप में राजभवन में एक समारोह में शपथ ली. मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बिश्वनाथ सोमद्दर ने मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में मलिक को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मलिक ने तथागत रॉय की जगह ली है, जिनका पांच साल का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि गोवा के राज्यपाल का तबादला करके उन्हें मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य के नए राज्यपाल का स्वागत किया.

बता दें कि मलिक को 25 अक्टूबर, 2019 को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 3 नवंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। लेकिन राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद उन्हें गोवा भेज दिया गया था.

मीडिया के अनुसार, सत्यपाल मलिक और गोवा के मुख्यमंत्री के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. यहां राज्यपाल ने कोविड के कुप्रबंधन का मुद्दा उठाया था। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के एक नए राजभवन के निर्माण के फैसले पर भी आपत्ति जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details