पणजी : गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे सभी कश्मीरी लोगों की मदद की जाएगी. बता दें कि इनसे कश्मीरी व्यापारियों ने ट्वीट कर मदद मांगी थी.
पत्रकार मुफ्ती इस्लाह ने 30 मार्च को गोवा में कश्मीरी व्यवसायी मुबाशिर का एक वीडियो पोस्ट किया, जो वर्तमान में गोवा में फंसे 800 कश्मीरियों में से संबंधित है. इसके बाद सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गोवा सरकार जरूरतमंदों की मदद करेगी.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रिट्वीट किया कि प्रदेश मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारी लोगों के संपर्क में हैं और वह जरूरतमंदों की मदद कर रही है.
बता दें कि अपने ट्वीट में इस्लाह ने कहा था कि 'गोवा में कश्मीरी फंसे हुए, लॉकडाउन के कारण कई लोगों के पास पैसा नहीं है. वह चाहते हैं कि सरकार उन्हें उनके घर भेज दे या जब तक व्यवस्था न हो तब तक मदद की जाए. कुछ परिवारों के पास खाने के लिए भोजन नहीं है. वह हाथ से बने समानों को बेचते हैं.