दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते : सतीश पूनिया - राजस्थान का विधायक बिकाऊ होगा

राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस की ओर से लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप पर बड़ा बयान दिया. सतीश पूनिया ने कहा कि यदि हमें खरीदना ही होता तो 35 करोड़ में तो पूरी कांग्रेस ही खरीद लेते हैं. जिसके बाद अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

सतीश पूनिया
सतीश पूनिया

By

Published : Jun 17, 2020, 3:27 PM IST

जयपुर : प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है. सियासत की भट्टी में राजनेताओं के बयानों से आरोप-प्रत्यारोप के शोले भड़क रहे हैं. कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया तो, जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कह दिया कि यदि हमें खरीदना ही होता तो 35 करोड़ में तो पूरी कांग्रेस ही खरीद लेते हैं.

देखें वीडियो.

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के नजरों में राजस्थान का विधायक बिकाऊ होगा, लेकिन हमारी नजरों में कोई भी विधायक बिकाऊ नहीं होता. सब अपनी मेहनत और कर्म से जीतकर विधायक बनते हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग में तो कांग्रेस माहिर है.

पूनिया ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेता यह ना भूले कि भैरों सिंह शेखावत की सरकार गिराने के लिए हरियाणा से सूट केस किसने मंगाए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बात हॉर्स ट्रेडिंग की करते हैं, लेकिन खुद एलीफेंट ट्रेडिंग करते हैं.

पढ़ेंःभारतीय सेना किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद : भाजपा अध्यक्ष

गौरतलब है कि राज्यसभा के इन चुनावों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details