चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पिछले सप्ताह पुलिस की कथित पिटाई से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. इस कृत्य में पांच पुलिसकर्मी शामिल थे और शुक्रवार की सुबह चार पुलिसकर्मियों को सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शुक्रवार की देर रात कांस्टेबल मुथुराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि तूतीकोरिन में पी. जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर तय समय से अधिक वक्त तक अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया था. 23 जून को कोविलपट्टी में एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. जयराज और बेनिक्स के परिजन का आरोप है कि मौत से पहले सतांकुलम थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा था.