दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : तूतीकोरिन मौत मामले में कांस्टेबल मुथुराज भी गिरफ्तार

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पिछले सप्ताह पुलिस हिरासत में पिटाई से पिता-पुत्र की मौत के बाद एक निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं पुलिस अधीक्षक को जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था. इस घटना में शामिल कांस्टेबल मुथुराज को सीबीसीआईडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Father and son death
पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Jul 4, 2020, 8:11 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पिछले सप्ताह पुलिस की कथित पिटाई से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. इस कृत्य में पांच पुलिसकर्मी शामिल थे और शुक्रवार की सुबह चार पुलिसकर्मियों को सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शुक्रवार की देर रात कांस्टेबल मुथुराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि तूतीकोरिन में पी. जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर तय समय से अधिक वक्त तक अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के लिए गिरफ्तार किया गया था. 23 जून को कोविलपट्टी में एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. जयराज और बेनिक्स के परिजन का आरोप है कि मौत से पहले सतांकुलम थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा था.

पढ़े : तमिलनाडु : तूतीकोरीन के पुलिस अधीक्षक को सरकार ने किया जिले से बाहर

बता दें कि इस घटना को लेकर राष्ट्रव्यापी आक्रोश के बाद एक निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. सतांकुलम थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया था. तमिलनाडु सरकार ने इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ मामले की सुनवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details