चेन्नई : अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि दिवंगत नेता जयललिता की करीबी रहीं शशिकला या उनके परिवार के लिए पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है.
वी के शशिकला की जेल से रिहाई को लेकर भाजपा के एक नेता के ट्वीट के बाद तमिलनाडु की राजनीति में आई गर्मी के बीच जयकुमार ने कहा 'शशिकला या उनके परिवार के लिए अन्नाद्रमुक पार्टी या सरकार में कोई जगह नहीं है। पार्टी का रुख यथावत है.'
शशिकला ने 15 फरवरी 2017 को जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. इसके एक दिन पहले ही उन्हें आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया गया था. वह फिलहाल बेंगलुरू की परपना अग्रहारा केंद्रीय जेल में चार साल कैद की सजा काट रही हैं.