दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना के लिए बनाया गया 'सर्वत्र ब्रिज,' नदियों और पहाड़ों में मिलेगी मदद - Make In India project

केरल में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने सैन्य वाहन सर्वत्र ब्रिज तैयार कर लिया है. यह पुल भारतीय सेना को सौंप भी दिया गया. इसका इस्तेमाल कर भारतीय सेना पहाड़ों, नदियों, आदि क्षेत्रों को आसानी से पार करेगी.

सर्वत्र ब्रिज.

By

Published : Nov 12, 2019, 12:10 AM IST

पलक्कड: केरल के पलक्कड के कांचीकोड में सार्वजनिक क्षेत्र में स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने सैन्य वाहन 'सर्वत्र ब्रिज' बनाया है. यह पुल भारतीय सेना को सौंप दिया गया है. इस पुल को 'मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत बनाया गया है.

यह प्रणाली युद्ध के मैदानों में अस्थायी पुलों का निर्माण करके यातायात को बहाल करने के लिए है. युद्ध के समय मुख्य रूप से पहाड़ों और नदियों के ऊपर सर्वत्र पुल द्वारा अस्थायी पुल बनाना संभव हो सकेगा. पुल प्रयोग के बाद इसके पुरजे अलग कर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है. इस पुल की लंबाई 15 मीटर है और यह 70 टन वजन झेल सकता है.

भारतीय सेना को मिला सर्वत्र ब्रिज.

पढ़ें: हैदराबाद : काचीगुडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, 12 घायल

बता दें, यह पुल पांच वाहनों का मिश्रण है. बीईएमएल ने कांचीकोड में आयोजित समारोह में भारतीय सेना को पांच वाहनों के तीन सेट सौंपे हैं. बीईएमएल रक्षा अनुसंधान के निदेशक, आरएच मुरलीधरन, मेजर एस राधाकृष्णन और कर्नल अमनदीप जैन भी इस दौरान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details