पलक्कड: केरल के पलक्कड के कांचीकोड में सार्वजनिक क्षेत्र में स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने सैन्य वाहन 'सर्वत्र ब्रिज' बनाया है. यह पुल भारतीय सेना को सौंप दिया गया है. इस पुल को 'मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत बनाया गया है.
यह प्रणाली युद्ध के मैदानों में अस्थायी पुलों का निर्माण करके यातायात को बहाल करने के लिए है. युद्ध के समय मुख्य रूप से पहाड़ों और नदियों के ऊपर सर्वत्र पुल द्वारा अस्थायी पुल बनाना संभव हो सकेगा. पुल प्रयोग के बाद इसके पुरजे अलग कर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है. इस पुल की लंबाई 15 मीटर है और यह 70 टन वजन झेल सकता है.