दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नकवी से मिल कश्मीर के सरपंचों ने वहां के समस्याओं से अवगत कराया - अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद कश्मीर की कई पंचायतों के सरपंच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिले. मुलाकात में सरपंचों ने नकवी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Sep 11, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:51 AM IST

नई दिल्लीः आज कश्मीर की 16 पंचायतों के सरपंचों ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया और साथ ही जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में विकास कैसे होगा इस बात पर विचार विमर्श किया.

सरपंचों ने कश्मीर की समस्याओं से केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री को अवगत कराया और साथ ही अपनी मांगे भी सरकार के सामने रखी. उनकी मांगों को केंद्रीय मंत्री ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सरपंचों से मिले

सरपंचों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री के सामने पढ़ाई, स्वास्थ्य, हज से संबंधित और सड़क व्यवस्था से संबंधित समस्याएं रखी.

पढ़ें-केंद्र का डेलिगेशन करेगा जम्मू-कश्मीर का दौरा, जानें मकसद

सरपंचों ने यह भी कहा कि वह पहले से ज्यादा आजाद और उन्मुक्त महसूस कर रहे हैं. आपको बता दें, इससे पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर होकर आया है और वहां की समस्याओं पर एक रिपोर्ट भी तैयार की गई है.

सरपंचों के समूह ने वहां की समस्याओं से अल्पसंख्यक मंत्रालय को अवगत भी कराया था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details