पणजी : गोवा के पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कहा है कि प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन करने के लिए उनकी ओर से यह 'राजनीतिक गलती थी'. पिछले साल मार्च में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत ने राज्य सरकार का नेतृत्व संभाला था.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने रविवार को दक्षिण गोवा जिले में उनके फतोर्दा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उस 'गलती' के लिए लोगों से माफी मांगी और भाजपा की अगुआई वाली राज्य सरकार को अकुशल व गैर-पारदर्शी करार देते हुए कोई प्रशासनिक जवाबदेही न होने पर नाराजगी जताई.
सरदेसाई ने कहा, 'हम इस तरह के सरकारी भविष्य की स्थापना में मदद नहीं करेंगे. हमारे लिए भाजपा पार्रिकर की मृत्यु के बाद समाप्त हो गई है. हम कभी भी भाजपा को इस राज्य में घुसपैठ नहीं करने देंगे.'
गौरतलब है कि 2017 में 40 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव होने के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि भाजपा के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर, जो उस समय के देश के रक्षा मंत्री थे, अपने गृह राज्य गोवेर में लौट आए. उन्होंने अपने नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जीएफपी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के निर्दलीय विधायकों के साथ समझौता किया.