योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के पहले गृह मंत्री और 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
12:21 December 15
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के पहले गृह मंत्री और 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
11:50 December 15
राजनाथ सिंह ने किया नमन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया.
11:10 December 15
स्मृति ईरानी ने किया नमन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से एक संगठित व अटूट राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने वाले आधुनिक भारत के शिल्पी, देश के प्रथम गृह मंत्री 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन.
10:39 December 15
नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि
नितिन गडकरी ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन.
10:37 December 15
अमित शाह का ट्वीट
अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है. सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया. उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.
10:35 December 15
ओम बिरला ने किया ट्वीट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के बाद रियासतों में बंटे भारत के एकीकरण का कार्य चुनौतिपूर्ण था, जिसे लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने दृढ़ता से सिद्ध किया. उनका व्यक्तित्व प्रेरणा देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी अडिग बने रहना ही सफलता की कुंजी है. सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.
10:34 December 15
पीएम का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.
10:33 December 15
प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन.
10:10 December 15
सरदार पटेल की पुण्यतिथि
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि ‘लौह पुरुष’ के दिखाए मार्ग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
मोदी ने ट्वीट किया, 'सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.'
0पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था.
सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटेल की याद में गुजरात के केवडिया में उनकी एक आदमकद प्रतिमा स्थापति करने में अहम भूमिका निभाई. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.