दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर - LG anil baijal

दिल्ली में 10 हजार बेड का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इसका उद्घाटन किया. राजधानी में करीब एक लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Covid Care Center
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 5, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 1:46 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 97,200 तक पहुंच चुका है. लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने एहतियातन दिल्ली के कई बैंक्वेट हॉल और कुछ अन्य जगहों पर आइसोलेशन बेड की वैकल्पिक व्यवस्था की है.

इनमें सबसे बड़ा है, राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थित में बनाया गया 10 हजार बेड का कोविड केयर सेंटर. इसे सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है. यहां पर अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आज से इसे शुरू किया जा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इसका उद्घाटन किया.

कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

50-50 बेड के 200 ब्लॉक
इस सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे आइटीबीपी के अधिकारियों से भी उपराज्यपाल ने जानकारी ली. इस दौरान जिले के डीएम बीएम मिश्रा और स्थानीय सांसद हंस राज हंस भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 1,700 फुट लम्बे और 700 फुट चौड़े इस परिसर में 50-50 बेड के 200 ब्लॉक बनाए गए हैं.

कोरोना से लड़ाई का महत्वपूर्ण केंद्र
इस कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के बाद उपराज्यपाल ने इसे कोरोना के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाला केंद्र बताया है. इसे लेकर किए गए ट्वीट में उपराज्यपाल ने लिखा है कि संबंधित एजेंसियों के साथ कोविड सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी अहम जरूरतों की समीक्षा की. अधिकारियों को सलाह दी है कि गंभीर बीमार मरीजों पर खास ध्यान दें और अगर जरूरत पड़े तो उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती करें.

गृह मंत्री कर चुके हैं दौरा
बता दें कि यहां कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के फैसले के बाद सबसे पहले 14 जून को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ही इसका निरीक्षण किया था और यहां तैयारियां शुरू करने को लेकर हरी झंडी दी थी. तब से अब तक यहां लगातार काम हुए और अब यह सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने इसका दौरा किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आईटीबीपी को जिम्मेदारी
गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली में स्थाई अस्पतालों के अलावा बड़ी संख्या में अस्थाई कोविड केयर सेंटर भी बनाए गए हैं और इस कारण डॉक्टर्स, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की कमी भी सामने आई. इसे ध्यान में रखते हुए इस सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के संचालन की पूरी जिम्मेदारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को दी गई है.

पढ़ें-24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए मामले, 613 की मौत

Last Updated : Jul 5, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details