मुंबई: मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का प्रस्ताव भी दिया है.
मिलिंद के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने रविवार को कटाक्ष किया है, संजय ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस्तीफे का इस्तेमाल 'ऊपर चढ़ने की सीढ़ी' के रूप में किया जा रहा है.
उन्होंने कहा 'इस्तीफा में त्याग की भावना अंतर्निहित होती है. यहां तो दूसरे क्षण ‘नेशनल’ लेवल का पद मांगा जा रहा है. यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी ? पार्टी को ऐसे ‘कर्मठ’ लोगों से सावधान रहना चाहिए.
निरुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अध्यक्ष के स्थान पर मुम्बई कांग्रेस चलाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने का विचार बिल्कुल भी उचित नहीं है. इससे पार्टी को और नुकसान होगा.'
मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि आम चुनाव-2019 से ठीक पहले, विगत 25 मार्च को मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. मिलिंद देवड़ा ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाने की आशा करते हैं.
इससे पहले कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम थे. निरुपम को अचानक उनके पद से हटा कर देवड़ा को मुंबई में कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी.