नई दिल्ली: मशहूर डांसर-एक्टर सपना चौधरी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही हैं. सपना ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. सूत्रों की मानें तो सपना लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगी.
डांसर सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल, दिग्गज अभिनेत्री के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव - हेमा मालिनी
सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं.
कांग्रेस में शामिल होती सपना चौधरी.
हरियाणा की फेमस डांसर सपना ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर कांग्रेस की सदस्यता ली. सूत्रों के मुताबिक पार्टी कांग्रेस सपना को मथुरा से उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
बता दें, भाजपा ने मथुरा से मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को फिर से उम्मीदवार बनाया है. सपना चौधरी हरियाणा की डांसर और अभिनेत्री हैं. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस जल्द ही उनके नाम की घोषणा करेगी.