नई दिल्ली: डांसर सपना चौधरी बीजेपी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रही हैं. सपना के लटके-झटके तो लोगों के बीच काफी चर्चित ही हैं और अब उनकी नेतागिरी भी देखने को मिलेगी.
जानकारी देते संवाददाता आशुतोष झा. सपना ने दिल्ली कार्यालय में मेंबरशिप ड्राइव के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सपना काफी समय से सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के संपर्क में थी.
सपना चौधरी बीजेपी की सदस्यता लेतो हुए. सपना ने रविवार सुबह दिल्ली कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मनोज तिवारी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई बड़े नेता इस दौरान मौजूद रहे. बीजेपी ने पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रखा है. इसी के तहत सपना भी पार्टी में शामिल हुई हैं.
सपना ने बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था.
भाजपा में शामिल हुईं सपना चौधरी बता दें, लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही खबरे सामने आई थी की सपना कांग्रेस में शामिल हो गई हैं, जिसका बाद में उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के साथ वायरल हो रही फोटो बहुत ही पुरानी है.
जानकारी के लिए बता दें, सपना कई भोजपुरी, हिंदी और तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे लोगों के बीच एक चर्चित चहरा हैं. हरयाणवी गानों और उन पर डांस करने के लिए वे विश्व में जाना-माना नाम हैं. बिग बॉस में भाग लेने के बाद सपना घर-घर में जाना जाने वाला नाम बन गई थी.