दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेल्जियम में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए संतोष झा

संतोष झा को बेल्जियम में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे.

संतोष झा
संतोष झा

By

Published : Jun 16, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : वर्तमान में उज्बेकिस्तान गणराज्य में भारत के राजदूत संतोष झा को बेल्जियम में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.

1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी को यूरोपीय संघ में भारत के राजदूत के रूप में भी मान्यता दी जाएगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे.

बता दें, संतोष झा 25 जुलाई, 2019 को उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप नियुक्त हुए थे.

पढे़ं-कोरोना का कहर : 93 वर्षों में पहली बार स्थगित हुई ऑस्कर सेरेमनी

झा ने विदेश मंत्रालय और विदेशों में भारत के मिशन में मास्को, व्लादिवोस्तोक, न्यूयॉर्क, ब्रुसेल्स और कोलंबो सहित विभिन्न हिस्सों में सेवा दी है. व्लादिवोस्तोक में वह 1998-2000 के दौरान कोनसोल जनरल ऑफ इंडिया थे.

संतोष झा 2004-2007 के बीच विदेश मंत्रालय में अमेरिका डिवीजन में सेवारत थे. झा भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के लिए वार्ता टीम के सदस्य थे और अंतरिक्ष, रक्षा और उच्च के क्षेत्र में भारत-अमेरिका संबंधों के विकास के साथ निकटता से जुड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details