भोपाल: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार सभी विकल्पों पर विचार कर रही है.
केंद्रीय मंत्री बरेली में दिए उस बयान का खंडन कर रहे थे, जिसमें कहा गया था कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है. बल्कि युवाओं में स्किल की कमी है. मंत्री संतोष गंगवार ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके बयान को दूसरे संदर्भ में पेश किया गया.
पढ़ें-'घोर आपातकाल' के दौर में संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें: ममता बनर्जी
केंद्रीय मंत्री गंगवार ने बताया कि नौजवान जब स्किल्ड होंगे तो रोजगार के अवसर भी बेहतर होंगे. क्योंकि सरकार स्किल डेवलपमेंट के लिए इस काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक मंदी और बेरोजगारी तत्कालिक समस्या है जो जल्द ही हल हो जाएंगी.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष का बयान बता दें कि केंद्रीय मंत्री गंगवार नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को गंगवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इससे पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गंगवार का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.