दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोजगार पैदा करने वाले लाएंगे स्कीमः श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी संतोष गंगवार को सौंपी गई है. वे बरेली से आठ बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी उनकी सराकर लोगों की उम्मीदें पूरा करेगी.

संतोष गंगवार.

By

Published : May 31, 2019, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) संभाला है. वे आठ बार बीजेपी से सांसद चुने गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप शपथ ग्रहण ली थी.

संतोष गंगवार ने अपने मन्त्रालय में पदभार लेने के बाद ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रम एवं रोजगार के क्षेत्र में मुझे काम करने का मौका मिला है. इस क्षेत्र में हमारी सरकार पहले भी काम करती रही है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की भलाई के लिए हमारी सरकार ने पिछली बार भी काफी योजनाएं बनाई थीं.

आगे वे कहते हैं कि इस बार भी हमारा प्रयास मजदूरों के उत्थान के लिए रहेगा. हम कोशिश करेंगे कि मजदूरों के लिए ज्यादा से ज्यादा कल्याणकारी काम किए जाएं.

संतोष गंगवार से ETV भारत की बातचीत.

रोजगार पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार के कार्यकाल में भी कफी रोजगार बढ़ा है. आंकड़े पहले भी हमारी सरकार ने लोगों के सामने पेश किए हैं. साथ ही हमारी कोशिश यही रहेगी कि रोजगार का सृजन किया जाए. इसके साथ ही संगठित और असंगठित मजदूरों के लिए नई स्कीम भी लाई जाएगी.

संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार का यह कार्यकाल भी सफल होगा और हम देश के सभी गरीब और मजदूरों की उन्नति के लिए के नई योजनाएं लाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details