भुवनेश्वर :भारत ने आज ओडिशा के तट से दूर एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. सोमवार को सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा मिसाइल विकसित की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह मिसाइल लॉन्च के बाद लॉक-ऑन और लॉन्च से पहले लॉक-ऑन दोनों तरह की क्षमताओं से लैस होगी.
इससे पहले भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक नौसेना प्रारूप का भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित एक विध्वंसक पोत से रविवार को अरब सागर में सफल परीक्षण किया था.परीक्षण के दौरान इस मिसाइल 'आईएनएस चेन्नई' विध्वंसक पोत से दागी गई और इसने लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद दिया था.
रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘ब्रह्मोस प्रमुख हमलावर शस्त्र’ के रूप में लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्य को भेद कर युद्ध पोत की अपराजेयता को सुनिश्चित करेगा, इस तरह विध्वंसक युद्ध पोत भारतीय नौसेना का एक और घातक प्लेटफार्म बन जाएगा.'