नई दिल्ली: राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद आज इसे लोकसभा में पेश किया गया है और इस पर बहस जारी है. इस बिल पर शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बाला साहेब ठाकरे आज पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 हटाने के लिए आशीर्वाद दे रहे होंगे. साथ ही राउत ने अब अगल कदम राम मंदिर को बताते हुए कहा कि वो भी अब जल्द बनेगा.
राउत ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाना शिवसेना की सबसे अहम प्राथमिकता रही है. अनुच्छेद 370 पर बिल पास कराने को हिम्मत वाली बात बताते हुए वे कहते हैं कि जो कपड़े फाड़ रहे हैं वे अपनी छाती भी फाड़ें. किसी सरकार में आज तक ये हिम्मत न थी कि वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएं.
राउत आगे कहते हैं कि इसका श्रेय चाहे जिसे जाए पर इस श्रेय के असली हकदार पीएम मोदी ही हैं. भारतीय एकता के लिए इस कदम को राउत ने बहुत बड़ा कदम बताया है. वे आगे कहते हैं कि जिस तरह अधीर रंजन चौधरी यूएन (संयुक्त राष्ट्र) को बीच में लाने की बात कह रहे हैं ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर सोनिया जी ने अगर उन्हें फटकार लगाई है तो ये बेहद सही कदम है.