मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि गोवा के विधायक विजय सरदेसाई तीन अन्य विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में एक नया राजनीतिक मोर्चा आकार ले रहा है, जैसा महाराष्ट्र में हुआ.
राउत ने कहा कि जल्द ही गोवा में भी आपको चमत्कार दिखाई देगा.
मीडिया से बात करते संजय राउत. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाद गोवा में बदलाव दिखेगा. राउत ने कहा कि वे अन्य राज्यों में जाएंगे और देश भर में बीजेपी के खिलाफ एक फ्रंट खड़ा करेंगे.
ये भी पढ़ें - संजय राउत का फडणवीस पर तंज, 'विरोधी दल का नेता बनने पर बधाई'
पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस को मिले समन पर संजय राउत ने कहा, मुझे मालूम नहीं है. हम लोग अभी गोवा की राजनीति में व्यस्त हैं. महाराष्ट्र की राजनीति खत्म.
संजय राउत से मुलकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय सरदेसाई ने कहा कि ऐलान करके सरकारे नहीं बदली है, यह अचानक होता है. महाराष्ट्र में जो हुआ, वह गोवा में भी होना चाहिए. विपक्ष के लोगों को एक साथ आना चाहिए.
विजय सरदेसाई मीडिया से बात करते हुए. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी बनाई है. इसे गोवा तक भी बढ़ाया जाना चाहिए.
संजय राउत ने इसी बीच ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं'
संजय राउत द्वारा साझा किया गया ट्वीट