दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, खतरे में गठबंधन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार में मंत्री दिवाकर रावते 144 सीट न मिलने पर गठबंधन तोड़े जाने की बात कही थी. जानें शिवसेना ने इसका समर्थन करते हुए क्या कहा...

संजय राउत

By

Published : Sep 19, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:56 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में दो महीने बाकी रह गए हैं. बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटबारे को लेकर फैसला होना बाकी है. शिवसेना ने राज्य सरकार में मंत्री दिवाकर रावते के 144 सीटों वाले बयान का समर्थन किया है.

राउत के बयान का समर्थन करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को 50-50 के फॉर्मूले पर चलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, बीजेपी को उसका सम्मान करना चाहिए. गठबंधन तोड़ने की बात नहीं है, लेकिन दिवाकर रावते ने जो भी कहा वह गलत नहीं है.

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत

बता दें, महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बुधवार को कहा था कि अगर शिवसेना को 288 में से 144 सीट नहीं दी गईं, तो बीजेपी-शिवसेना के बीच का गठबंधन टूट जाएगा.

पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की

सूत्रों के मुताबिक गठबंधन में शिवसेना को 128 सीट देना चाहती है और अपने पास 155 सीट रखना चाहती है. 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ा था. तब बीजेपी को 122 सीट, शिवसेना को 63 सीट कांग्रेस को 42 सीट और एनसीपी को 41 सीट पर जीत मिली थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details